भोपाल। लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश सोनी ने आज जानकारी दी कि संघ का एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 26 जून को नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। सोनी ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार, नरेंद्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, थावरचंद गेहलोत और प्रकाश जावड़ेकर भी शामिल होंगे।उन्होंने बताया कि सम्मेलन में मीसाबंदियों की समस्याओं और उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा।
सोनी ने कहा कि मीसाबंदियों को पूरे देश में सूचीबद्ध किया जाए और उन्हें सम्मान दिया जाए।उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा की सरकार ने मीसाबंदियों को सूचीबद्ध कर उन्हें सम्मान निधि और अन्य सुविधाएं दी हैं।यह कार्य राष्ट्रीय स्तर पर केंद्र सरकार को करना चाहिए।एक प्रश्न के उत्तर में श्री सोनी ने कहा कि उनके संघ ने मीसाबंदियों संबंधित सामग्री पूरे देश के पाठ्यक्रमों में शामिल करने की मांग की है।उनके बारे में उच्च शिक्षा में भी पढ़ाया जाना चाहिए।