नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के कहर के चलते 20 अप्रैल से चल रहा लॉकडाउन 1 सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा की है। इस लॉकडाउन में मेट्रो संचालन को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। अभी 10 मई सुबह 5:00 बजे तक लॉकडाउन जारी है।
इस दौरान पहले की तरह कुछ मामलों में छूट जारी रहेगी। जिसमें कुरियर, सेवा इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर और वाटर प्यूरीफायर से संबंधित लोगों को काम करने की छूट रहेगी। आवश्यक सामान की ढुलाई करने वाले ट्रकों व खाली ट्रकों की आवाजाही पर भी रोक नहीं होगी। लेकिन इन ट्रकों को पास दिखाना होगा।
20 अप्रैल से चल रहा लॉकडाउन
कोरोना मरीजों के लिए सरकारी व निजी अस्पताल में आईसीयू बेड नहीं है। कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए व संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए और बढ़ाया जाना चाहिए। दिल्ली में जारी कोरोना के कहर के चलते लॉकडाउन 20 अप्रैल से चल रहा है। पहले से 26 अप्रैल, फिर 3 मई सुबह के लिए बढ़ाया गया था। उसके बाद से 10 मई सुबह 5:00 बजे तक के लिए बढ़ाया गया था।
दिल्ली में घटी संक्रमण दर
बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के प्रसार में कुछ गिरावट देखने को मिली है। शनिवार को जारी दिल्ली सरकार की रिपोर्ट के अनुसार यहां पर संक्रमण दर 23.34 प्रतिश हो गई है। जबकि 22 अप्रैल को कोरोना संक्रमण दर 36.24% पर पहुंच गई थी। बीते 24 घंटों में दिल्ली में 17 हजार 364 लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 332 लोगों ने संक्रमण के कारण जान गंवाई है। सक्रिय मरीजों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर करीब 88 हजार हो गई है। 24 घंटे में 20 हजार 160 लोग वायरस को मात देकर ठीक हुए हैं। दिल्ली सरकार की रिपोर्ट के अनुसार एक दिन में 74 हजार 284 टेस्ट किए गए हैं।