नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने आज शहर में दंगा भड़काने वाले 70 दंगाइयों की फोटो जारी की हैं। साथ ही 2 पर एफआईआर दर्ज की गई है और 11 की गिरफ्तारी की गई है। इसमें शाहीन बाग के दंगाई भी शामिल हैं। इन असामाजिक तत्वों ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शन की आड़ में शांति भंग की, हिंसा भड़काई और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। गत दिसंबर 2019 में देश में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध के नाम पर दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हुआ। उत्तरप्रदेश में काफी उपद्रव हुआ। लखनऊ के नदवा कॉलेज और इंटीग्रल विश्वविद्यालय के छात्र सडकों पर उतर आए, जबकि मऊ में वाहन फूंके गए। अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में रविवार रात हुए उपद्रव के बाद तनाव रहा।

केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में नागरिकता संशोधन कानून बनाया गया है। इस कानून के तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक आधार पर प्रताडित किए गए गैरमुस्लिमों को भारत की नागरिकता दी जाएगी। इसमें मुस्लिमों को शामिल नहीं किया गया है। इसे लेकर राजनीति गरमाई हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *