नई दिल्ली ! राष्ट्रीय राजधानी में 16 दिसंबर, 2012 को घटी सामूहिक दुष्कर्म की घटना की पीड़िता के माता-पिता को रविवार को उस समय पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जब वे मामले के दोषी किशोर को रिहा किए जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।
पीड़िता के पिता बद्रीनाथ ने आईएएनएस से कहा कि उन्हें इंडिया गेट पर हिरासत में लेकर एक बस में बिठाया गया और संभवत: उन्हें दिल्ली के बाहर ले जाया जा रहा है।
बद्रीनाथ ने फोन पर आईएएनएस से कहा, “हमें इंडिया गेट पर हिरासत में ले लिया गया और एक बस में ले जाया गया। बस में 30-35 लोग हैं और हम मजनूं का टीला (उत्तर दिल्ली) पार कर चुके हैं।”
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि वे हमें दिल्ली के बाहर ले जाएंगे।”
पीड़िता के माता-पिता अन्य समर्थकों के साथ सामूहिक दुष्कर्म के दोषी किशोर की रिहाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।
बद्रीनाथ ने इसके पहले कहा कि उन्हें कोई आशा नहीं है।
उन्होंने दोषी की रिहाई के बारे में कहा, “हमें कोई आशा नहीं है.. जो मर गया वह जिंदा नहीं होगा। लेकिन यह एक बहुत ही गलत निर्णय है।”
इस बारे में पूछने पर कि दोषी का आपराधिक रिकार्ड खत्म कर दिया गया है, बद्रीनाथ ने कहा, “कागजों पर से रिकार्ड मिटाया जा सकता है, लेकिन लोगों के मन-मस्तिष्क से इसे भला कैसे मिटाया जा सकता है?”