शिवराज कैबिनेट के विस्तार में कांग्रेस से आए 14 पूर्व विधायकों को मंत्री बनवाने के बाद अब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें दिए जाने वाले विभागों के बारे में भी मुख्यमंत्री को अवगत करा दिया है। सिंधिया ने अपने करीबी मंत्रियों को महत्वपूर्ण विभागों के वितरण की प्रक्रिया केंद्रीय नेतृत्व से ही पूरी करा ली है। अब बाकी बचे विभागों को लेकर मंत्रियों की योग्यता और सीएम शिवराज क पसंद के आधार पर विभाग वितरण को लेकर माथा पच्ची चल रही है। माना जा रहा है कि सीएम शिवराज आज या कल में मंत्रियों के विभाग तय कर राज्यपाल को जानकारी भेज देंगे।
सीएम शिवराज सिंह चौहान कल मंत्रिमंडल विस्तार के बाद से लगातार बैठकें कर रहे हैं। कल ही ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक और कांग्रेस से बगावत कर आए 22 विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों को लेकर सीएम हाउस में देर रात तक मैराथन बैठक चली थी। इसके बाद आज भाजपा कार्यालय में प्रदर्शनी और वर्चुअल रैली का कार्यक्रम है जिसमें सिंधिया समेत भाजपा के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे। सिंधिया आज दिल्ली लौटेंगे। इसलिए माना जा रहा है कि उनके जाने के बाद आज शाम या कल विभागों का वितरण कर दिया जाएगा।