भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को कोरोनावायरस के कुल 6 मामले पॉजिटिव आए। इनमें से चार जमाती (इस्लाम का प्रचार करने वाले) हैं। पहले बताया गया था कि 3 विदेशी हैं लेकिन जांच के बाद स्पष्ट हुआ कि चारों दिल्ली के रहने वाले हैं। लॉकडाउन के कारण भोपाल में फंस गए थे।

दिल्ली के आजादपुरी इलाके के रहने वाले कुल 13 जमाती 12 मार्च को निजामुद्दीन स्थित मरकज मस्जिद में आयोजित इस्लाम धर्म के प्रचारकों के प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए थे। 13 मार्च को भोपाल पहुंचे और शहर की मस्जिदों में जाते रहे। 24 मार्च को ये लोग जहांगीराबाद स्थित बडवाली मस्जिद पहुंचे और लॉकडाउन के कारण तब से वहीं रुके थे। इनमें 31 वर्षीय नसीम अहमद, 21 वर्षीय मोहम्मद अहमदी, 34 वर्षीय मोहम्मद अरशद और 22 वर्षीय असदउल्ला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

इस रिपोर्ट के बाद भोपाल की जहांगीराबाद स्थित बडवाली मस्जिद में जितने भी लोग इन चारों धर्म प्रचारकों के संपर्क में आए थे, वह सभी संक्रमण के खतरे में है। ऐसी स्थिति में सलाह दी जाती है कि सभी लोग अपने आप को अपने परिवार और समाज से अलग कर ले चाहे उनमें संक्रमण के लक्षण दिखाई दे रहे हो या नहीं। यदि 14 दिन तक उनके अंदर संक्रमण का लक्षण नजर नहीं आया तो वह वापस परिवार में लौट सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *