नई दिल्ली: दिल्ली में परिवार पर चढ़े लाखों रुपये के लोन और बढ़ते कलह से परेशान एक पत्नी ने खौफनाक कदम उठाते हुए अपने ही पति की जान ले ली. उसने ऐसा एक तांत्रिक के कहने पर किया. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान महिला ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. पुलिस ने घटना में शामिल तांत्रिक को भी अरेस्ट करते हुए जेल में बंद कर दिया है.

बेहोशी की हालत में अस्पताल में किया गया था भर्ती
जानकारी के मुताबिक, 26 फरवरी को आर एम एल हॉस्पिटल से दिल्ली पुलिस को कॉल पर सूचना मिली थी कि एक शख्स बेहोशी की हालत में वहां भर्ती करवाया गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इस शख्स की पहचान डी एस मुरथी के रूप में की गई. मृतक को उसकी पत्नी केवी रामा ने एडमिट करवाया था. पुलिस ने जांच करते हुए अस्पताल का एंट्री रजिस्टर खंगाला तो उसमें महिला का नंबर मिल गया. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर उन्हें वो कार भी दिख गई जिससे मृतक को लाया गया था.

इन दोनों जानकारी के आधार पर पुलिस ने महिला का पता ढूंढ निकाला और एक टीम उसके कालीबाड़ी स्थित घर जा पहुंची. इसी बीच मृतक के भाई को भी घटना की जानकारी देते हुए आंध्र प्रदेश से बुला लिया गया.

पुलिस की सख्ती के आगे कुबूल किया जुर्म
पूछताछ के दौरान पहले तो महिला ने गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बाद सख्ती दिखाने पर वो टूट गई और उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि उसने तांत्रिक के कहने पर अपने पति को जहर दिया था. जहर का इंतजाम भी तांत्रिक ने ही किया था.

इस खुलासे के बाद मृतक के भाई ने आरोपी महिला के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने इस पूरे मामले में आईपीसी 302, 120B और 201 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर तांत्रिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

तांत्रिक ने रची थी पूरी साजिश
पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला केवी रमा ने बताया कि उसका पति मुरथी एक फाइनेंस मैनेजर था और वो खुद सरकारी नौकरी करती थी. उसकी शादी शुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही थी और परिवार पर 10 से 12 लाख का कर्ज भी हो गया था. इन सब वजहों से वो परेशान हो गई. इसी दौरान वो एक तांत्रिक के संपर्क में आई, जिसने उसकी परेशानी खत्म करने के लिए बाद में हत्या की पूरी साजिश रची.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *