ग्वालियर। ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र में गत 13 दिसंबर को दिन दहाडे गोली मारकर एक युवक की हत्या के मामले में पांचों आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपियों की पहचान में सीसीटीवी और मुखबिर ने भी पुलिस की मदद की।
उक्त जानकारी आज पत्रकारों को देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात राजेश त्रिपाठी ने बताया कि 13 दिसंबर को आरोपियों ने दिन दहाडे युवक जीतू उर्फ जितेन्द्र बाथम की खासगी बाजार सिंधी धर्मशाला के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी। दिन दहाडे की गई हत्या को पुलिस ने चुनौती मानते हुए आरोपियों की पहचान पहले तो सीसीटीवी कैमरों से की । वहीं एक मुखबिर ने बताया कि आरोपी हत्या से पहले तारागंज पुल के पास खडे थे। हत्या करने के बाद भागे आरोपियों की तलाश में पुलिस ने जहांं आरोपियों के यहां दविश दी वहीं पुलिस ने हत्या का मास्टर माइंड दीपक बाथम , उसके साथी कार्तिक खटीक, अजय पचौैरी, जयंत सहगल तथा अंकित पाल को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों ंकी तलाश में डीडी नगर, आनंद नगर, कैलारस आदि स्थानों पर भी दविश दी। पुलिस ने मास्टर माइंड दीपक को गुप्तेश्वर पहाडी से घेराबंदी कर दबोचा वहीं उसके दो साथी कार्तिक तथा अजय को भी वहीं से पकडा। साथ ही दीपक की निशानदेही पर से जयंत और अंकित को जयंत के घर से दबोच लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कटटा, जिंदा और चले कारतूस तथा हत्या में प्रयुक्त बाइक एवनेजर और स्पलेंडर को भी बरामद कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक नेे बताया कि आरोपी दीपक मृतक की भतीजी को परेशान करता था। इसी के चलते मृतक ने दीपक की एक दो बार मारपीट भी कर दी थी। आरोपियों का अभी तक कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है। पुलिस अधीक्षक ने आरोपियोंं की 24 घंटों में गिरफ्तारी पर पुलिस टीम को पांच हजार रूपए का इनाम देने की घोषणा की।