भोपाल। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सुंदरकांड करा रहे हैं और दिग्विजय सिंह लंकाकांड में बिजी हैं। इतिहास गवाह है कि जब जब कोई धार्मिक काम, यज्ञ, हवन होते थे तो आसुरी शक्तियां विघ्न बाधा डालते थीं। मिश्रा ने पूर्व सीएम दिग्विजय पर पलटवार करते हुए कहा कि कमोवेश उसी तरह की राजनीति वे कर रहे हैं और जिस तरह से वे कर रहे हैं, भगवान उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे। इतना ही जिसकी तुलना ट्वीट करके वे कर रहे हैं, मैं मानता हूं कि यह भी ठीक नहीं है। वे कंसल्टेंसी खोल रहे हैं। ट्वीट करने को अपनी सक्रियता मानते हैं। रोज किसी न किसी को सलाह दे रहे हैं। दिग्विजय पर पलटवार करते हुए मंत्री मिश्रा ने यह भी कहा कि वे ज्योतिषाचार्य कब से हो गए, किससे मुहूर्त निकलवाया है, यह बता दें तो उनका शास्त्रार्थ करा देंगे। वे बीमारी को भी राजनीति में ले आए हैं, उसे वे अच्छे नहीं मानते। मैं ट्विटर वार करना नहीं चाहता, कांग्रेस के लोग भी बीमार हो चुके हैं।
इधर पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वे 5 अगस्त को राम मंदिर का शिलान्यास के कार्यक्रम को टाल दें। उन्होंने ट्वीट किया है कि ‘मैं मोदी जी से फिर अनुरोध करता हूं, 5 अगस्त के अशुभ मुहूर्त को टाल दीजिए। सैकड़ों वर्षों के संघर्ष के बाद भगवान राम मंदिर निमार्ण का योग आया है। अपनी हठधर्मिता से इसमें विघ्न पड़ने से रोकिए।’
सिंह ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि ‘मोदी जी आप अशुभ मुहूर्त में भगवान राम मंदिर का शिलान्यास कर और कितने लोगों को अस्पताल भिजवाना चाहते हैं। योगी जी आप ही मोदी जी को समझाइए। आपके रहते हुए सनातन धर्म की सारी मर्यादाओ को क्यों तोड़ा जा रहा है। और आपकी क्या मजबूरी है जो आप यह सब होने दे रहे हैं।’