भोपाल। सिमी आतंकियों का एनकाउंटर बिलकुल सही था। देश की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम देश की जनता और सरकार को उठाना चाहिए। आतंकियों के एनकाउंटर पर राजनीति करना गलत है। यह बात ऑल इंडिया एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मनिंदर सिंह बिट्टा ने गुरुवार को मीडिया से चर्चा के दौरान भोपाल में कही। कांग्रेस नेता दिग्विजय पर निशाना साधते हुए बिट्टा ने कहा कि वे आतंकवादियों के ठेकेदार है। दिग्विजय हमेशा से आतंकियों का समर्थन करते आ रहे हैं।
ऑल इंडिया एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मनिंदर सिंह बिट्टा गुरुवार को भोपाल पहुंचे। यहां उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। इसके बाद होटल पलाश मीडिया से चर्च की। इसके बाद वे केंद्रीय जेल में सिमी आतंकियों द्वारा मारे गए हवलदार शहीद रमाशंकर यादव के परिवार से मिलने पहुंचे।
सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिले बिट्टा ने भोपाल पुलिस द्वारा सिमी आतंकियो के विरूद्ध की गई कार्रवाई की प्रशंसा की। बिट्टा ने कहा कि पुलिस का मनोबल बढ़ाने के लिए सामाजिक संस्थाओं को आगे आना चाहिए। वहीं, सीएम ने कहा कि देश और जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है। शहीदों की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए भोपाल में शौर्य स्मारक बनाया गया है। बिट्टा आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ आवाज उठाने से लेकर कश्मीरी अलगाववादियों की पुरजोर खिलाफत करने का बीड़ा उठा रखा है।