मंडीदीप !  राजधानी भोपाल से 30 किमी दूर मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र में स्थित दावत फैक्ट्री में आज सुबह लगी आग से करोड़ों की धान खाक हो गई है। जिसमें करीब 2 सौ करोड़ से अधिक के नुकसान का अनुमान है।
आग इतनी भयंकर है कि इसे बुझाने के लिए अभी एक-दो दिन का समय और लग सकता है। आग के कारणों का पता नहीं लग सका है। प्रशासन के अनुसार आज सुबह करीब 4 बजे यह आग लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। यह आग कम्पनी में रखी धान के स्टॉक में फेल गई। जैसे ही पुलिस और प्रशासन को इसकी सूचना मिली वह आग बुझाने के साधन जुटाने में लग गया। नगरपालिका मंडीदीप की दमकल से लेकर औबेदुल्लागंज, बाड़ी, रायसेन, भोपाल, सीहोर से लेकर इंदौर तक से दमकलों के साथ पहुंचा अमला आग बुझाने में लगा हुआ है। मौके पर मंडीदीप थाना प्रभारी नरेंद्र राठौर, एसडीओपी औबेदुल्लागंज, एसडीएम श्रीवास्तव गोहरगंज, तहसीलदार श्रीवास्तव गोहरगंज, नायब तहसीलदार औबेदुल्लागंज सहित 50 से ज्यादा फायर बिग्रेड आग बुझाने में लगी हैं। समाचार लिखे जाने तक आग को आगे नहीं बढऩे दिया गया है, लेकिन आग इतनी बिकराल है, कि उस पर कल तक ही काबू पाया जा सकता है। आग की सूचना मिलते ही जिला पंंचायत सीओ श्री चौधरी एवं अपर कलेक्टर रायसेन श्रम अधिकारी भी मौके पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धान के लगभग 675 स्टॉक में पूरी तरह आग लगी हुई है जिनमें एक स्टॉक में 1800 बोरी होना बताया जा रहा है और एक बोरी में 65 किलो धान भरी थी। इस प्रकार आंकलन किया जाए तो 12 लाख 15 हजार बोरी धान जलकर खाक हो गई। आसपास लगे पेड़ पौधे भी झुलस गए। आग लगने का कारण कम्पनी का कोई जिम्मेदार व्यक्ति या कर्मचारी नहीं बता पा रहा है, जबकि यहां 24 घंटे सिक्यूरिटी तैनात है और कम्पनी के सैकड़ों कर्मचारी ड्यूटी पर रहते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *