भोपाल। शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में आगामी 16 से 19 दिसंबर को जम्बूरी दशहरा मैदान भेल भोपाल पर होने वाले 108 कुण्डीय श्रद्धा संवर्धन गायत्री महायज्ञ की तैयारिया एवं प्रचार-प्रसार का क्रम गायत्री परिवार के परिजनों द्वारा निरंतर चलाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक यज्ञ के निमित्त शांतिकुंज हरिद्वार से आये पावन शक्ति कलश के दर्शन के लिए भोपाल की विभिन्न कॉलोनियों में ले जाया जा रहा है। जहाँ-जहाँ शक्ति कलश के पूजन,दर्शन का कार्यक्रम हो रहा है वहाँ जनमानस बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे है।
महायज्ञ के प्रचार प्रसार एवं शक्ति कलश के दर्शन के क्रम में शक्ति कलश का भ्रमण पिछले दिनों में लालघाटी की विभिन्न कालोनियों, साकेत नगर, शक्ति नगर, कोलर रोड की कुछ कॉलोनियों के साथ अवधपुरी की श्रीराम परिसर कॉलोनी में हुआ जहाँ शक्ति कलश का स्वागत,पूजन एवं दर्शन का लाभ कालोनियों के निवासियों ने लिया, साथ ही साथ सभी कालोनियों एवं श्रीराम परिसर में दीपयज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय निवासियों ने भाग लिया। सभी जगह की जनता ने 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने एवं हर संभव मदद का भी संकल्प लिया। इसके अलावा यज्ञ में वैदिक रीति से निःशुल्क होने वाले सभी संस्कार जैसे पुंसवन संस्कार,मुंडन संस्कार, विद्यारम्भ संस्कार, दीक्षा संस्कार, विवाह आदि सभी संस्कारो का पंजीयन का क्रम भी साथ ही साथ चल रहा है।