ग्वालियर। मराठा बोर्डिंग में शादी समारोह के दौरान राजपूत बार्डिंग के छात्रों द्वारा की गई मारपीट और हंगामे के विरोध में बाल्मीकि समाज एकजट होकर अंबेडकर पार्क में धरने पर बैठ गया हैं। इस घटना से आक्रोशित नगर निगम के सफाई कर्मचारी आज काम करके हडताल पर चले गए। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार के नुकसान की भरपाई तक 5 फरवरी से शहर की सफाई बंद करते हुए आंदोलन का ऐलान कर दिया है। शादी समारोह के दौरान महिलाओं और बच्चों के साथ की गई मारपीट को लेकर बाल्मीकि समाज के अशोक बाल्मीकि, संतोष गोडियाले, जयराज चैहान, बीरु करोसिया, सीताराम खरे ने तीव्र आक्रोश व्यक्त करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उधर इस घटना के विरोध में बाल्मीकि समाज के लोगों ने महाराज बाड़े पर भी धरना दिया।

इंदरगंज थाना पुलिस ने वीरेन्द्र करोसिया की शिकायत पर अन्नू तोमर, वीरु तोमर व 15 अन्य के खिलाफ धारा 452, 323, 147, 294,336, 427,324,354क, 394 व एससी एसटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। इनमें वीरु के खिलाफ पूर्व में भी संगीन अपराध दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *