इंदौर ! साकेत नगर जोन में पदस्थ नगर निगम के एक दरोगा ने मंगलवार को जहर खाकर जान दे दी। वह पिछले कुछ दिनों से काफी तनाव में था। बताया जा रहा है कि हाल ही में हुई मीटिंग में अधिकारियों और प्रभारियों ने उसे जमकर फटकारा था और वर्क लोड बढ़ा दिया था।
पलासिया पुलिस के अनुसार घटना मंगलवार सुबह की है। साकेत नगर इलाके में रहने वाले 51 वर्षीय सुनील पिता दयाराम रेवाल (51) ने घर में ही कोई जहरीली वस्तु खाकर जान दे दी। परिजन ने आरोप लगाए हैं कि उन्हें नगर निगम के सीएचओ डॉक्टर वर्मा और अजय सिंह नरूका ने मीटिंग में जमकर फटकारा था। इसी बात से वे दुखी थे। संभवत: शर्मसार होकर ही उन्होंने फांसी लगाई है। उनके अनुसार वे साकेत नगर जोन पर प्रभारी स्वास्थ्य निरीक्षक थे। एक स्वास्थ्य निरीक्षक पर करीब 6 से 7 वार्डों का प्रभार रहता है। मीटिंग के बाद उन पर काम का और अधिक प्रेशर हो गया था। पुलिस ने अभी आत्महत्या के पीछे कारणों का खुलासा नहीं किया है। जब मृतक दरोगा का शहर के तिलक नगर मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जा रहा था तभी ननि के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी कैलाश वर्मा वहां पहुंचे तो आक्रोशित भीड़ ने उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव कर उसे किसी तरह वहां से ले गये।