रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिला मुख्यालय से 100 किमी दूर थाना बरेली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सेमरी घाट में जितेन्द्र सिंह
पुरविया उम्र 32 वर्ष की किसी बात को लेकर रात्रि लगभग 1.30 बजे अपनी पत्नि सुनीता पुरविया उम्र 30 वर्ष के साथ विवाद होने पर मारपीट करने लगा, बीच-बचाव करने आये पिता जालम सिंह, मॉं शारदा बाई की धारदार हथियार से मारपीट की साथ ही अपनी पत्नि सुनीता की भी मारपीट कर हत्या कर दी । झगडे के समय बीच में आये 6 वर्षीय पुत्र सिद्धांत को भी मारपीट कर गंभीर चोटे पहुॅंचाई, जिसे गंभीर अवस्था में स्वास्थ्य केन्द्र बरेली से भोपाल रेफर किया गया है, जो भोपाल में इलाजरत है। आरोपी जितेन्द्र सिंह पुरविया घटना घटित कर, मौके से फरार हो गया है। घटना की सूचना थाना प्रभारी बरेली निरीक्षक के.एस.मुकाती को मिलने
पर उन्होंने उक्त घटना की सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक रायसेन श्रीमती
मोनिका शुक्ला को दी व स्वयं दल-बल के साथ मौके पर पहुॅंची।
बरेली के टीआई के.एस. मुकाती ने बताया कि घटना के संबंध में मौके पर फरियादी रंजना पत्नि रामजी पुरविया निवासी सेमरी घाट की रिपोर्ट पर आरोपी जितेन्द्र पुरविया के विरूद्ध अपराध धारा 302, 307 भा0दं0वि0 के तहत पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया ।
फरियादी रंजना बाई ने पूॅंछताछ पर बताया कि, वह अपने घर पर सो रही थी, जितेन्द्र के घर से गोली चलने की आवाज सुनाई देने पर उसके घर गई तो देखा कि, जितेन्द्र अपनी मॉं शारदा बाई, पिता जालम सिंह, पत्नि सुनीता के साथ
कुल्हाडी से मारपीट कर रहा है, जब बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो
जितेन्द्र उसे भी मारने के लिए दौडा तो वह भाग कर पडोस में रहने वाले रतन सिंह के घर पहुॅंची व रतन सिंह को जगा कर रतन सिंह के साथ जितेन्द्र के घर पहुॅंचे तो, देखा कि जितेन्द्र ने अपनी मॉं, पिता, पत्नि व पुत्र के साथ मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया है, हम लोगो को देखकर जितेन्द्र अपनी बंदूक व कुल्हाडी हाथ में लिये भाग गया।