मां पीतांबरा नगरी विकास के मॉडल के रूप में उभरा है। जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम के प्रतिनिधित्व में इस विधानसभा में विकास के नये आयाम जुड़े है। राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर यहां के विकास की चर्चा है। अब खबर है भाजपा विधायक और शिवराज केबिनेट के मंत्री यहां का दौरा कर विकास के गुर सीखेंगे।
पिछले दिनों भोपाल दौरे पर आये भाजपा प्रमुख अमित शाह ने भी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र के दतिया में किये गये विकास के कामों का गुणगान किया था। उनका साफ कहना था कि विकास करना सीखना है तो नरोत्तम से सीखो। उनकी इस सलाह का असर अब भाजपा विधायकों और अन्य मंत्रियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। खबर है कि जल्द ही शिवराज केबिनेट के सदस्य और भाजपा विधायक दतिया का दौरा करेंगे। यहां के विकास कामों को देखेंगे और फिर इसी पैटर्न को अपनी विधानसभा में अमलीजामा पहनाने पर वर्क करेंगे। नरोत्तम के विकास कार्यों का समय-समय पर विपक्ष के नेताओं ने भी गुणगान किया है। पिछोर विधायक केपी सिंह ने तो पिछले दिनों सलाह तक दे डाली थी कि विकास कैसे होता है दतिया से सीखो। अब उनके सुर में सुर भाजपा प्रमुख का मिलाना कोई नई बात नहीं।