मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दतिया में लगभग 701 करोड़ के विभिन्न कार्यों का शुभारंभ किया। इनमें 350 करोड़ लागत के रानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत पशु चिकित्सा महाविद्यालय के भूमि-पूजन के अलावा दतिया मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण, उदगवां समूह जल प्रदाय योजना, मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना सेवढ़ा, विद्युत उपकेन्द्र सेवढ़ा, गोराघाट मार्ग सेवढ़ा, दतिया-उन्नाव मार्ग, उन्नाव-कामद मार्ग का लोकार्पण शामिल है।
जनसम्पर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र के प्रयासों से निर्मित मेडिकल कॉलेज भवन की लागत 158 करोड़ रुपये है। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा लोकार्पित की जा रही योजनाओं में 51 करोड़ की सड़कें, 22 करोड़ की मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना के कार्य, 28 करोड़ लागत का विद्युत उपकेन्द्र और 90 करोड़ लागत की समूह जल प्रदाय योजना शामिल है।
मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों को वितरित किए हितलाभ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दतिया में आयोजित समारोह में शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के तहत चयनित हितग्राहियों को लाभान्वित किया। उन्होंने हितग्राहयों को ऋण योजनाओं के तहत स्वीकृत ऋण की राशि के चैक भी प्रदान किए।