दतिया। जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डाँ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया जिले के ग्राम थरेट में आयोजित विशाल दंगल के समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान भिण्ड़-दतिया क्षेत्र के सांसद डाँ. भागीरथ प्रसाद, क्षेत्रीय विधायक प्रदीप अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह बुन्देला, नगर पालिका दतिया अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, मंड़ी अध्यक्ष सेवढ़ा बंटी राजपूत, नगर पालिका दतिया उपाध्यक्ष योगेश सक्सैना, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील महते के अलावा अनूप दांतरे, तथा ग्राम सरपंच संजीव गतवार के अलावा भारी संख्या में नागरिकजन व पहलवान उपस्थित रहे।
पुरस्कार वितरण समारोह में जनसम्पर्क मंत्री डाँ. नरोत्तम मिश्र ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि दतिया जिले में दंगल की प्राचीन समय से ही समृद्धशाली परम्परा रही है। यहां पर विष्व प्रसिद्ध गामा पहलवान हुए है। जिन्होंने दतिया का नाम पूरे संसार में रोशन किया है। उन्होंने कहा कि आज जरूरत है इस परम्परा को आगे बड़ाने की। इसी उद्देष्य को ध्यान में रखते हुए दतिया में सर्वसुविधा युक्त गामा पहलवान अखाड़ा बनाया गया है। ताकि युवा पीढ़ी में दंगल के प्रति रूझान बना रहे। उन्होंने कहा कि पहलवानी से न केवल शरीर शौष्ठव और मजबूत काठी मिलती है। बल्कि इस खेल के माध्यम से हम दतिया प्रदेष और देष का नाम भी रोशन कर सकते है। उन्होंने विजेता खिलाडि़यों को बधाई देते हुए युवाओं से आह्वान किया कि कुष्ती के प्रति उतनी ही लगन लगाये जितनी की क्रिकेट के प्रति है। उन्होंने थरेट के सरपंच संजीव गतवार को इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान सांसद डाँ. भागीरथ प्रसाद, विधायक प्रदीप अग्रवाल द्वारा भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कुष्ती की विधा के प्रति अपना रूझान पैदा करने पर जोर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *