दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया में गंदगी देखकर भडके दतिया कलेक्टर बीएस जामोद ने दतिया के नगरपालिका अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल से सफाई के नाम पर भंडारे में दोना-पत्तल उठवाई।
दतिया में जिला प्रशासन द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा है। प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की तरह दतिया कलेक्टर भी वार्ड-वार्ड जाकर सफाई कर रहे है। मांॅ पीताम्बरा शक्तिपीठ पर भण्डारे के जूठे दोना-पत्तल से सडक पर काफी गंदगी देखकर कलेक्टर भडक गए। उन्होने दतिया नगरपालिका अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल भी भडारे में श्रद्धालुओं को प्रसादी के तौर पर भोजन करा रहे थे। तभी नगरपालिका अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल से जूठी पत्तलें उठवाई गई।
मॉं पीताम्बरा पीठ के बाहर प्रसादी व फूलमालाओं की लगी दुकानों पर गंदगी मिलने पर कलेक्टर ने 6 दुकानदारों पर दो-दो हजार रुपए का जुर्माना बसूला गया। कलेक्टर की इस कार्यवाही में व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश करने वाले 2 लोगों को शांति भंग की धारा 151 में पुलिस हिरासत में ले लिया गया। हालांकि देर शाम को दोनों को छोड दिया गया।