ग्वालियर। भिण्ड जिले के गोहद में दो हथियारबंद बदमाशों ने एक बृद्ध दंपति को उनके ही घर में बंधक बनाकर उनकी बेरहमी से मारपीट कर लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण, नगदी लूट ले गए। मारपीट से गंभीर रुप से घायल दंपति को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रैफर कर दिया गया है।
गोहद निवासी थोक के किराना व्यापारी दयाराम गुप्ता 80 वर्ष व उनकी पत्नी श्रीमती गिरजादेवी 75 वर्ष रात्रि में घर के एक कमरे में सो रहे थे। रात्रि में दो हथियारबंद बदमाश उनके घर में छत के रास्ते से आए और दंपति को बंधक बनाकर उनकी मारपीट की जिससे दोनों गंभीर रुप ये घायल हो गए। फिर बदमाशों ने घर की एक-एक चीज की तलाशी ली। एक घण्टे तक बदमाशों ने सभी बक्से, अलमारी को खोलकर देखा और उसमें रखे सोने -चांदी के आभूषण व नगदी के ले गए। आज सुवह जब पुलिस को जानकारी मिली तो मौके पर पहंुची पुलिस ने बेहोशी हालत में मिले दंपति को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर भिजवाया।
गोहद के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस प्रवीण अष्ठाना ने बताया कि किराना व्यापारी दयाराम गुप्ता के यहां जबरन चोरी की बारदात हुई है। घायल दंपति को ग्वालियर इलाज के लिए भेजा गया है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।