भोपाल। अभिनेत्री श्रद्धा कपूर शुक्रवार को भोपाल पहुंचीं। एयरपोर्ट पर श्रद्धा को उनके फैंस ने घेर लिया। बड़ी मुश्किल से उनके बॉडीगार्ड उन्हें एयरपोर्ट से बाहर निकाल सके। उन्होंने अपने अभिनंदन के लिए भोपाल को दिल से थैंक्यू भी कहा।
श्रद्धा ने भोपाल के कुछ प्राइवेट कॉलेजों में अपनी आने वाली फिल्म ‘हसीना परकर’ का प्रमोशन किया। इस मौके पर उन्होंने अपने फैंस की डिमांड पर ‘तेरी गलियां…’ गाना गाया। गौरतलब हैं कि श्रद्धा कपूर इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है। श्रद्धा ने कहा कि फिल्म ‘हसीना पारकर’ में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन के रूप में एक मजबूत महिला का किरदार अदा करना उनके लिए भावनात्मक रूप से चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा है।