नई दिल्ली ! रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने गुरुवार को तेलंगाना में एक मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर एक स्कूल बस की ट्रेन से हुई टक्कर के लिए बस चालक को जिम्मेदार ठहराया है। इस हादसे में 19 छात्रों की मौत हो गई। लोकसभा में मंत्री ने कहा, “मुझे जो प्रारंभिक जानकारी मिली है, उसके मुताबिक यह हादसा बस चालक की लापरवाही का नतीजा है।”
गौड़ा ने एक बयान में कहा, “मेडक जिले में जहां यह मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग है, वहां से अपेक्षाकृत कम गाड़ियां गुजरती हैं।” उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
मंत्री ने हर मृतकों के परिजन को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये, जबकि मामूली रूप से घायल को 20 हजार रुपये देने की घोषणा की है।
इस हादसे में कम से कम 19 छात्रों की मौत हो गई, जबकि 20 छात्र घायल हो गए। हादसा हैदराबाद से 70 किलोमीटर दूर मसाईपेत में गुरुवार सुबह 9.15 बजे के आसपास हुआ, जब छात्रों को स्कूल ले जा रही एक निजी स्कूल बस ट्रेन से टकरा गई।