रतलाम। प्रदेश में बारिश का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा। खासकर मालवा-निमाड़ में अच्छी बारिश हो रही है। इंदौर में 24 घंटों में 2 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। होशंगाबाद में 8 इंच, मंदसौर में 5 इंच, रतलाम में 4.16 इंच, नीमच और उज्जैन में 3-3 इंच बारिश दर्ज की गई। इंदौर में 24 घंटों में 54.2 मिमी (2 इंच) बारिश रिकॉर्ड की गई। अब तक कुल 13.9 इंच पानी बरस चुका है। यह सामान्य से 3 इंच ज्यादा है। रतलाम में तेज बारिश से एक मकान ढह गया। महिला की दबने से मौत हो गई। कालापीपल में बिजली गिरने से एक महिला और एक किशोर की मौत हो गई। पढ़े आगे कहां कितनी होगी बारिश…
धार- शहर में 52.4 मिमी यानी दो इंच बारिश रिकॉर्ड हुई। जिले में अब तक 194.9 मिमी बारिश हो चुकी है।
झाबुआ- 24 घंटे में 2.2 इंच औसत बारिश हुई। जिले में 56.3 मिमी, अब तक 270.2 मिमी बारिश हो चुकी है।
देवास- जिले में 24 घंटे में 31.24 मिमी बारिश दर्ज की गई।
उज्जैन- दिनभर में 3.07 इंच बारिश दर्ज की। शिप्रा का जलस्तर भी बढ़ गया है। कालापीपल के ढाबलाधीर गांव में बिजली गिरने से राजकुंवर (50) और देवराज जाटव (17) की मौत हो गई।
आगे क्या
अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से नमी मिलने से मानसून सक्रिय है। शनिवार को भी इंदौर, खरगोन, खंडवा, धार, देवास में बारिश हो सकती है। झाबुआ, अागर, शाजापुर, रतलाम, उज्जैन, बड़वानी में भारी बारिश की संभावना है।