मुंबई। चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ ने महाराष्ट्र के मुंबई और गुजरात सहित दक्षिण-पश्चिम के कई राज्यों में जमकर कोहराम मचाया है। तूफान की वजह से जहां जान-माल का काफी नुकसान हुआ, वहीं 180 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा की रफ्तार से चली हवाओं में सैकड़ों की संख्या में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो और कुछ तस्वीरें सामने आईं, जिसमें तूफान की वजह से टूटकर गिरे पेड़ के सामने टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका सिंह गोयल पोज देती हुई नजर आईं। वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो यूजर्स ने दीपिका गोयल की क्लास लगा दी। अब इस मामले को लेकर दीपिका ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
दीपिका ने तस्वीरों और वीडियो को लेकर क्या कहा एक न्यूजपेपर से बात करते हुए दीपिका ने अपने वीडियो और तस्वीरों को लेकर बताया, ‘मैं जिस फ्लैट में रहती हूं, वो ग्राउंड फ्लोर पर है। वहां एक पेड़ था, जिसे हम लोगों ने कई साल पहले खुद अपने घर के सामने लगाया था। तूफान के दौरान तेज हवाओं में दुर्भाग्य से वो पेड़ टूटकर गिर गया। वो पेड़ टूटकर हमारी कार के ऊपर गिरा था, इसलिए मैं और मेरे पति रोहित बारिश में भीगते हुए ही उसे हटाने के लिए घर से बाहर निकल आए।’ ‘सबकुछ एकदम अचानक से हुआ’ दीपिका ने आगे बताया, ‘उसी दौरान मेरे पति ने सोचा कि क्यों ना कुछ तस्वीरें ले ली जाएं। मेरे पति एक अच्छे फोटोग्राफर हैं, इसलिए हम लोगों ने कुछ तस्वीरें ले ली। उस समय वो सबकुछ एकदम अचानक से हुआ। तूफान से जो लोग प्रभावित हुए हैं, जिन्हें नुकसान पहुंचा है, उन सभी के लिए मैं दुखी हैं और टूटे हुए पेड़ के सामने उन तस्वीरों को लेने का मेरा मकसद संवेदनहीनता दिखाना नहीं था। मैं बिल्कुल भी नहीं चाहूंगी कि कोई ऐसा करे।’