इंदौर। भारतीय टीम ने यहां होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को भोजनकाल तक 26 ओवरों में दो विकेट गंवाकर 75 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा 29 और कप्तान विराट कोहली सात रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका 26 के कुल योग पर लगा। जीतन पटेल ने सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (10) को टॉम लाथम के हाथों कैच करा पवेलियन भेजा।
इसके बाद शिखर धवन के स्थान पर टीम में शामिल किए गए सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (29) ने पुजारा के साथ पारी को आगे बढ़ाया और टीम का स्कोर 60 तक पहुंचाया दिया। इसी स्कोर पर ट्रेंट बाउल्ट ने गंभीर को पगबाधा आउट किया। गंभीर ने अपनी पारी में 53 गेंदें खेली और तीन चौके तथा दो छक्के लगाए। इसके बाद पुजारा और कोहली ने कोई और विकेट नहीं गिरने दिया।
भोजनकाल तक दोनों के बीच 15 रनों की साझेदारी हो चुकी है। पुजारा ने अभी तक 71 गेंदें खेलते हुए चार चौके लगाए हैं, जबकि कोहली ने 14 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका लगाया है। भारत इस तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजय बढ़त ले चुका है।