ग्वालियर। भिण्ड जिले के लहरौली के हल्का नम्बर 81 के पटवारी को ग्वालियर की लोकायुक्त टीम ने आज देर शाम को एक किसान से तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरतार किया है।
लोकायुक्त टीम ग्वालियर के डीएसपी धर्मवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि भिण्ड जिले के लहरौली का किसान प्रदीप सिंह राजावत गांव में ही अपनी जमीन पर मैरिज हाउस बना रहा था। लेकिन गांव के पटवारी संजय रमन ने मैरिज हाउस पर यह कहकर रोक लगा दी कि जिस जगह मैरिज हाउस बनाया जा रहा है वह जमीन सरकारी है। किसान ने कहा कि वह जमीन उसके पिता के नाम थी उनके देहांत के बाद जमीन उसके नाम नामांतरण हो चुकी है। लेकिन पटवारी मानने को तैयार नहीं हुआ उसने कहा तुम्हारी जमीन शमशान घाट में चली गई है। तभी किसान ने कहा कि वह तो बर्बाद हो जाएगा। तो पटवारी संजय रमन ने किसान से 25 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। काफी कहने सुनने के बाद सौदा 10 हजार रुपए में तय हो गया। पहली किश्त के रुप में किसान प्रदीप राजावत ने पटवारी संजय रमन को 4 हजार रुपए 25 जुलाई को दे दिए जिसकी मोबाईल में वीडियोग्राफी भी कर ली। 25 जुलाई को ही प्रदीप राजावत ने ग्वालियर लोकायुक्त को पटवारी की शिकायत की। आज शाम को पटवारी संजय रमन ने बाईपास रोड पर विजयनगर में अपने घर किसान प्रदीप राजावत को बुलाया था। किसान प्रदीप राजावत पटवारी संजय रमन के घर गया जहां उसने तीन हजार रुपए रिश्वत की दूसरी किश्त दी तभी उसे लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरतार कर लिया।