नई दिल्ली। अरब सागर से उठा समुद्री तूफान ‘ताऊ ते’ केरल, कर्नाटक और गोवा के तटवर्ती इलाकों में भारी तबाही मचाने के बाद अब आगे बढ़ गया है। ताकतवर तूफान ‘ताऊ ते’ को देखते हुए गुजरात और महाराष्ट्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है। ‘ताऊ ते’ से 5 राज्यों में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात के तटीय इलाकों से करीब 1.5 लाख लोगों को शिफ्ट किया जा रहा है। तूफान मंगलवार सुबह पोरबंदर और महुवा (भावनगर) के बीच गुजरात के तट से टकरा सकता है। इस दौरान तूफान की गति 185 किलोमीटर प्रतिघंटे तक हो सकती है.

इस बीच बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को देश के पश्चिमी तटीय इलाकों के सभी राज्यों में बंदरगाह और समुद्री क्षेत्र के बोर्ड की तैयारियों की समीक्षा की। मांडविया ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘ताऊ ते’ को देखते हुए सभी तरह के सुरक्षा उपाय किए गए हैं। उन्होंने कहा, समुद्री तूफान ‘ताऊ ते’ को देखते हुए जिस तरह से तैयारी की गई है उससे हमें उम्मीद है कि नुकसान कम होगा। उन्होंने लोगों की सुरक्षा के लिये हर संभव कदम उठाने के निर्देश दिए। बंदरगाहों ने परिस्थिति का मुकाबला करने के लिये तैयार रहने का आश्वासन दिया। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने रविवार को कहा कि चक्रवात ‘ताऊ ते’ तेज होकर काफी गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप ले रहा है और यह गुजरात के तटीय इलाकों की तरफ बढ़ रहा है। विभाग ने गुजरात और दीव एवं दमण के तटीय इलाकों के लिये चेतावनी जारी की है। 

वहीं ताजा अपडेट यह भी है कि चक्रवाती तूफान ‘ताऊ ते’ 18 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से मुंबई की ओर बढ़ रहा है। ‘ताऊ ते’ तूफान अभी मुंबई से करीब 200 किलोमीटर और गुजरात से 400 किलोमीटर दूर है। इस तूफान से निपटने के लिए मुंबई में एनडीआरएफ की तीन टीमों समेत पूरे महाराष्ट्र में 12 टीमें तैनात की गई हैं। नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) के डायरेक्टर जनरल एसएन प्रधान ने बताया है कि 7 जिलों में एनडीआरएफ की 100 से ज्यादा टीमें तैनात की गई हैं। तूफान का सबसे ज्यादा असर गुजरात पर दिख सकता है, इसलिए अकेले गुजरात में 50 टीमें तैनात हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *