सागर। लोकायुक्त पुलिस ने पन्ना जिले के अजयगढ़ के तहसीलदार उमेश तिवारी को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। तहसीलदार तिवारी ने एक मकान निर्माण की अनुमति देने के ऐवज में यह घूस ली थी। लोकायुक्त पुलिस को अंकित मिश्रा ने मंगलवार को ही इस संबंध में शिकायत की। शिकायत के बाद एसपी रामेश्वर यादव ने टीम बनाई। मंगलवार-बुधवार की रात करीब दो बजे सागर से यह टीम रवाना की गई। जो करीब तीस सौ किलोमीटर दूर अजयगढ़ पहुंची। टीम के पहुंचते ही अंकित मिश्रा तहसीलदार उमेश तिवारी के पास रेस्ट हाउस में मिलने पहुंचा। जैसे ही अंकित ने एक लाख रुपए दिए, वैसे ही लोकायुक्त पुलिस की टीम ने उसे दबोच लिया।