चेन्नई। आयकर विभाग ने चेन्नई स्थित जया टीवी के कार्यालय में छापा मारा है। आयकर विभाग ने इसके अलावा नामधु एमजीआर जोकि तमिल अखबार है के कार्यालय में भी छापा मारा है। यह छापेमारी कथित रूप से कर चोरी के मामले में की गई है। आपको बता दें कि जया टीवी एआईएडीएमके की पूर्व मुखिया स्वर्गीय जयललिता ने शुरू किया था, जिसे एआइडीएमके का माउथपीस माना जाता है। इस चैनल की कमान फिलहाल शशिकाल के हाथों में है जोकि आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में बंद हैं। आयकर विभाग ने इलावरासी की बेटी कृष्णप्रिया के घर पर छापेमारी करने पहुंची है जहां पैरोल के दौरान शशिकला ठहरी थीं। इसके अलावा कर्नाटक में एआइएडीएमके के मुखिया पुगजेंदी के घर पर भी आयकर विभाग की टीम छापेमारी के लिए पहुंची है। गौर करने वाली बात यह है कि डीएमके नेता करुणानिधि से प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात के तीन बाद ही आयकर विभाग की ओर से एआईएडीएमके के तमाम ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है।
आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आईटी की टीमें ने तमिलनाडु, दिल्ली और आंध्र प्रदेश में 10 कंपनियों के 187 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की है, जिसमे जया टीवी भी शामिल है। यह छापेमारी सुबह 6 बजे से चल रही है। दर्जनों आईटी के अधिकारी जया टीवी चैनल के ऑफिस में सुबह पहुंचे, चैनल के मुखिया विवेक जयराम जोकि शशिकला के भतीजे हैं उनके घर पर भी आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है। सूत्रों की मानें तो आयकर विभाग को इस बात की सूचना मिली है कि चैनल में कई अज्ञात स्रोतों से निवेश किया गया है। आपको बता दें कि जया टीवी को प्राइवेट कंपनी मावीस सिटकॉम लिमिटेड चलाती है जोकि शशिकला के परिवार से संबंधित है।