भोपाल । कलेक्टर श्री निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने जिले के खाद विभाग के अमले को निर्देश दिए हैं कि तंबाकू गुटखा विक्रय पर सख्ती से रोक लगाई जाये। कलेक्टर ने यह निर्देश आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टाइम लिमिट की बैठक में दिए। बैठक में एडीशनल कलेक्टर श्रीमती शिल्पा, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राकेश श्रीवास्तव, एडीएम श्री बसंत कुर्रे और अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने खाद विभाग के अमले को निर्देश दिए कि रोक के बावजूद तंबाकू गुटखों का विक्रय प्रचलन में है। यह गंभीर मामला है। जो भी तंबाकू गुटखों का क्रय विक्रय और व्यवसाय करता है उसके विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाये। इसी प्रकार चालीस माइक्रोन से कम की पालीथिन के विक्रय पर भी सख्ती से रोक लगाई जाये। बैठक में गेहूँ उपार्जन सहित अन्य विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री मोहन चतुर्वेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का शुभारंभ 16 अप्रैल को अपरान्ह तीन बजे रवीन्द्र भवन में जिला प्रभारी मंत्री श्री जयंत मलैया करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं। |