दतिया। मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में आतंक का पर्याय बने ढाई लाख रुपए के इनामी डकैत को दतिया पुलिस ने पहुज नदी के बीहड से आज जिन्दा गिरतार करने में सफलता पाई है। उक्त डकैत पर उत्तरप्रदेश पुलिस की ओर से सवा दो लाख रुपए तथा मध्यप्रदेश पुलिस की ओर से 25 हजार रुपए का इनाम था। पकडे गए डकैत के अन्य दो साथी भाग जाने में सफल रहे।
पुलिस अधीक्षक इरशाद अली ने बताया कि उत्तरप्रदेश के झांसी जिले के नकारा निवासी दस्यु सरगना सरदार सिंह गुर्जर कानपुर जेल से पेशी के लिए 29 मार्च 2011 को दतिया आया था तो पुलिस अभिरक्षा से भाग गया था। तभी से फरार रहकर वह बारदातों को अंजाम दे रहा था। उस पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, अपहरण, बलवा के 53 मामले उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के विभिन्न थानों में दर्ज है। उसकी गिरतारी पर उत्तरप्रदेश पुलिस की ओर से सवा दो लाख तथा मध्यप्रदेश पुलिस की ओर से 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
आज दतिया पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि ढाई लाख रुपए का इनामी डकैत सरदार सिंह गुर्जर दतिया जिले की पहुज नदी के बीहड में डेरा डाले हुए है। डकैत की गिरतारी के लिए पुलिस की तीन टीमों को बीहड में भेजा गया। पुलिस ने घेराबंदी कर दस्यु सरगना सरदार सिंह गुर्जर को पकड लिया जबकि उसके दो साथी भाग जाने में सफल रहे। पुलिस ने इसके पास से एक 315 बोर की माउजर बंदूक व 15 जिन्दा कारतूस जप्त किए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *