नई दिल्‍ली। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि भारत लगातार डोकलाम की स्थिति पर नजर बनाए हुए है और किसी भी स्थिति से निबटने को तैयार है। रक्षा मंत्री ने कहा भारत अपनी सीमाओं को सुरक्षा के लिए चीन की ओर से आने वाली चुनौती का सामना कर सकता है। सीतारमण की यह टिप्‍पणी चीन में भारत के राजदूत गौतम बंबावले के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्‍होंने कहा था कि चीन अगर सीमा पर यथास्थिति पर बदलाव की कोशिश करेगा तो उसके नतीजे अच्‍छे नहीं होंगे। रक्षा मंत्री ने यह बयान देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) में आयोजित एक कार्यक्रम से इतर दिया।

किसी भी चुनौती का सामना करने को रेडी भारत
रक्षा मंत्री सीतारमण ने कहा, ‘भारत, डोकलाम में किसी भी स्थिति को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है और हर तरह की परिस्थिति के लिए तैयार है।’ सीतारमण के मुताबिक भारत अपनी अखंडता को बरकरार रखने के लिए तत्‍पर है। जिस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री ने यह बयान दिया, उसमें सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी मौजूद थे। आपको बता दें कि पिछले वर्ष जून में भारत और चीन की सेनाएं करीब 73 दिनों तक डोकलाम में आमने-सामने थीं। अगस्‍त में जाकर यह विवाद खत्‍म हुआ था लेकिन सेनाओं की तैनाती अभी बरकरार है। डोकलाम, भारत, चीन और भूटान के बीच स्थित है और सरकार हमेशा यह भरोसा देती आई है कि इस इलाके में हालात फिलहाल ठीक हैं। चीन ने यहां पर सड़क और हैलीपैड के अलावा बुनियादी ढांचा भी ठीक करने पर पूरा जोर लगा दिया है।

तो फिर होगा डोकलाम विवाद
इससे पहले शनिवार को चीन में भारत के राजूदत गौतम बंबावले ने कहा कि अगर चीन भारतीय सीमा पर यथास्थिति में कोई बदलाव करने की कोशिश करता है तो फिर डोकलाम जैसे हालात पैदा हो सकते है। उन्होंने ये भी कहा कि सरहदी इलाकों में विवाद से बचने के लिए बेहतर ये होगा कि चीन किसी भी निर्माण से पहले भारत को बताए कि वो क्या करने जा रहा है। बंबावले ने यह बयान हांगकांग के अखबार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्‍ट के साथ बातचीत में दिया था। ऐसा कहा जा रहा है कि चीन चुंबी वैली में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए डोकलाम पर कब्‍जा करने की तैयारी में है। सूत्रों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक चीन की सेना यहां पर 1.3 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कर रही है और साथ ही यहां से करीब चार किलोमीटर दूर संचार के माध्‍यमों को भी विकसित करने में लगी है। इससे पहले रक्षा मंत्री की ओर से कहा गया था कि डोकलाम में भारत और चीन की सेनाएं फिर से तैनात हो गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *