भोपाल। जीएसटी चोरी को लेकर गुटखा किंग किशोर वाधवानी के बाद अब डॉयरेक्टर जनरल आॅफ जीएसटी इंवेस्टीगेशन (डीजीजीआई) ने शराब कारोबारियों पर शिकंजा कस दिया है। डीजीजीआई की टीम ने मंगलवार को प्रदेश के प्रमुख शराब कारोबारी सोम गु्रप पर छापे की कार्रवाई की गई। डीजीजीआई की दो अलग-अलग टीम ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में उनकी रायसेन जिले की दो शराब फैक्ट्रियों पर छापे मारे गए। मंगलवार को सुबह से ही दस्तावेजों को खंगाला गया है और स्टॉक का भी मिलान किया गया।
जीएसटी में गड़बड़ियों से जुड़े दस्तावेज हाथ लगे हैं। आवास और दफ्तरों पर भी कार्रवाई होने की सूचना है। सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई बुधवार को भी जारी है। यह भी बताया जा रहा है कि इस गु्रप के दूसरे स्थानों की फैक्ट्रियों को भी जांच के दायरे में लिए जाने की संभावना है। शुरूआती जांच-पड़ताल में करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी भी सामने आई है। डीजीजीआई के आला अधिकारी फिलहाल इस कार्रवाई को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं। वे एक-दो दिन में इसका खुलासा कर सकते हैं।