ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड के शासकीय जिला चिकित्सालय में पदस्थ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जेसी यशवाल को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई है। पिछले कुछ दिनों से डॉ. यशवाल की तबीयत खराब थी। जिला अस्पताल से उनका सैंपल स्वाइन फ्लू की जांच के लिए डीआरडीई लैब ग्वालियर भेजा गया था, जहां से पॉजीटिव रिपोर्ट आई है। स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने के बाद डॉ. यशवाल को भिण्ड के शासकीय जिला चिकित्सालय के स्पेशल वार्ड में भर्ती किया गया है। भिंड में स्वाइन फ्लू का यह पहला मामला सामने आया है।
डॉ जेसी यशवाल 9 सितंबर को रिश्तेदारी में झांसी गए थे। दूसरे दिन 10 सितंबर को डॉ यशवाल भिंड वापस आ गए। झांसी से लौटने के बाद से ही डॉ यशवाल बीमार चल रहे थे। जिला अस्पताल से 11 सितंबर को स्वाइन फ्लू की जांच के लिए उनका सैंपल ग्वालियर लैब को भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट कल पॉजीटिव आई है। इसके बाद कल देर रात को डॉ. यशवाल को जिला चिकित्सालय के स्पेशल वार्ड में भर्ती कराया गया है। सिविल सर्जन डॉ. अजीत मिश्रा ने आज यहां बताया कि धन्वंतरी कॉम्प्लेक्स में डॉ. यशवाल के परिजन की सुरक्षा के लिए भी टीम भेजी है। परिजन को अहतियात के तौर पर टेमी फ्लू की टेबलेट दी गई है।