भोपाल। मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के भिण्ड जिले लहार विधानसभा से लगातार 7वीं बार चुनाव जीतने का इतिहास रचने वाले कद्दावर कांग्रेस नेता, दिग्विजय सिंह के नजदीकी एवं कमलनाथ सरकार के सामान्य प्रशासन एवं सहकारिता मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने चुनावी राजनीति से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने मध्यप्रदेश के छतरपुर में सार्वजनिक तौर पर यह ऐलान किया। मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह यहां एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने आए थे।
सहकारिता मंत्री डॉं. गोविन्द सिंह ने कहा कि सरकारी कर्मचारी भी 35 साल की नौकरी के बाद रिटायर हो जाते हैं। ऐसे में मैंने निर्णय लिया है कि अब स्वेच्छा से राजनीति से रिटायरमेंट ले लिया जाए तो बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि समय के अनुसार परिवर्तन भी जरूरी है। राजनीति में सक्रिय रहने वाले युवाओं को अब आगे आने का मौका मिलना चाहिए। डॉं. गोविन्द सिंह के पुत्र अमित सिंह क्षेत्र में सक्रिय रहने लगे है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि अगला विधानसभा चुनाव अमित सिंह को लडाया जाएगा। हालांकि अभी इस बात की घोषणा नहीं की गई है। छतरपुर में सहकारिता विभाग में हुए घोटाले को लेकर किए गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि इस मामले का कोर्ट में केस चल रहा है।
मंत्री डॉं. गोविंद सिंह ने कहा कि हमने सहकारिता बोर्ड भंग कर दिया था, लेकिन कुछ लोग स्टे ले आए थे। इस कारण वे वहीं बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा कि कितना भी बडा भ्रष्टाचारी क्यों न हो, उसके खिलाफ एफआईआर जरूर दर्ज कराई जाएगी। जरूरत पडी तो अन्वेषण ब्यूरो से भी जांच कराई जाएगी।