भोपाल । राजस्थान के डुंगरपुर और रतलाम के बीच नई रेल लाइन बांसवाड़ा होते हुए बिछाई जाएगी। इस नई रेल लाइन के लिए रतलाम जिले की 147.36 हेक्टेयर निजी और सरकारी जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके लिए राज्य शासन ने अधिसूचना जारी कर दी है।
रतलाम जिले के सैलाना तहसील के शिवजी का टापरा ग्राम की 4.97 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा, इसमें 4.71 हेक्टेयर निजी और 0.26 हेक्टेयर सरकारी जमीन शामिल है। इसके अलावा इसी तहसील के कुंवरपाड़ा ग्राम की 7.46 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित होगी, जिसमें 5.84 निजी और 1.62 हेक्टेयर सरकारी जमीन शामिल है। खेरखूंटा ग्रामी की 2.30 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित होगी, जिसमें 2.03 हेेक्टेयर निजी और 0.27 हेक्टेयर सरकारी जमीन है। फतेहपुरिया ग्राम की 11.63 हेक्टेयर अधिग्रहित होगी, इसमें 9.17 निजी और 2.46 सरकारी शामिल है। बरखतपुरा गांव की 2.38, धनजी का टपरा गांव की 3.77 हेक्टेयर, निनामा का टापरा गांव की 5.18, पाटड़ी गांव की 22.44, शिवगढ़ गांव की 22.06, डूगरापूजा की 5, घोड़ापल्ला गांव की 28.94, बरड़ा गांव की 1.23, बंयाटोक गांव की 15.70 और साकड़ गांव की 14.30 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। रतलाम जिले के सैलाना तहसील के 14 गांव की 89.72 हेक्टेयर निजी और 57.64 हेक्टेयर सरकारी जमीन का अधिग्रहण होगा।