ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिला के मुंब्रा स्थित प्राइम क्रिटिकेयर अस्पताल में बुधवार को तड़के आग लगने से चार मरीजों की मौत हो गई। यह गैर कोविड अस्पताल है। टीएमसी के आरडीएमसी प्रमुख संतोष कदम ने कहा कि अस्पताल की पहली मंजिल पर आज तड़के 3.40 बजे आग लगी। आग लगने के बाद गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती छह मरीजों समेत कुल 20 मरीजों को बचाया गया। मृतकों की पहचान यास्मीन जफर सईद (46), नवाब माजिद शेख (47), हलिमा सलमानी (70) और हरिश सोनावाने (57) के रूप में हुयी है।

  इन मरीजों की मौत उस समय हुई जब उन्हें दूसरे अस्पताल में ले जाया जा रहा था। आग से निकला धुआं सांस की नली में चले जाने के कारण इन मरीजों की मौत हुयी। उन्होंने कहा कि इनमें से किसी की भी मौत आग से झुलसने के कारण नहीं हुई। मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक और राज्य के कैबिनेट मंत्री जितेंद्र अवहाद ने कहा कि अस्पताल की पहली मंजिल पर लगी आग के कारण चार मरीजों की मौत हुई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने मामले से अवगत होने के बाद मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को एक लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि घटना के कारणों की जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच भी करायी जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *