छिंदवाड़ा ! मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में ट्रक से टकराने के बाद एक कार में आग लग गई। इस हादसे में कार में सवार चार लोग जिंदा जल गए। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पांढुर्ना थाने की उपनिरीक्षक (सब इंस्पेक्टर) निवेदिता सोनी ने आईएएनएस को बताया कि गुरुवार को बैतूल से छिंदवाड़ा की ओर जाने वाले मार्ग पर अम्बाड़ा क्रॉसिंग के पास एक कार ट्रक के पिछले हिस्से से जा टकराई। टक्कर में ट्रक की डीजल टंकी फट गई और कार में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कार में सवार लोग बाहर नहीं निकल पाए और जिंदा जल गए। सोनी के मुताबिक, इस हादसे में चार लोग जिंदा जले हैं, मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। कार में सवार लोगों के छिंदवाड़ा जाने की आशंका जताई जा रही हैं। कार के नंबर के आधार पर उसका मालिक इंदौर निवासी होने का पता चला है।