ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के फूप थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे क्रमांक 92 पर स्थित ग्राम भौनपुरा में अपने मामा के घर आए नए साल का जश्न मनाने बालक की एक ट्रक की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई। बालक की मौत पर गुस्साए ग्रामीणों ने भिण्ड-इटावा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया जो तीन घण्टे तक चला। बाद में एडीशनल एसपी अमृत मीणा व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व संतोष तिवारी की समझाइस के बाद आन्दोलन समाप्त हुआ।
एडीशनल एसपी अमृत मीणा ने बताया कि मुरैना जिले के पोरसा विकास खण्ड के नगरा थाना क्षेत्र के ग्राम सिलावली निवासी अनंत तोमर का पुत्र सोनू तोमर 5 वर्ष जो 2 दिन पहले अपनी मॉं गुडिया तोमर के साथ नया साल मनाने अपने मामा अजय सिंह भदौरिया के घर ग्राम भौनपुरा आया था। कल सुवह वह घर से अकेला एक दुकान पर खाने के लिए बिस्कुट लेने गया। वह बिस्कुट लेकर सडक पार कर घर आ रहा था कि ट्रक क्रमांक यूपी 76 के 2278 ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक का पहिया बालक सोनू के पेट के ऊपर से निकल गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार बच्चे की मौत के बाद ट्रक जप्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।