भारतीय मूल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर वी. कृष्ण चैतन्य अमेरिका के टेक्सास में मृत पाए गए। तीस वर्षीय चैतन्य तीन साल पहले ही अमेरिका आए थे। वह टेक्सास में डलास इलाके में आर्लिंग्टन में पेइंग गेस्ट के तौर पर रह रहे थे।
रूम से लंबे समय तक बाहर नहीं निकलने पर मकान मालिक ने दरवाजा तोड़ा तो उन्हें चैतन्य का शव मिला। हालांकि उनकी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। चैतन्य साउथईस्ट एयरलाइंस प्रोजेक्ट पर कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजीज में काम कर रहे थे।
अमेरिकी अधिकारियों ने चैतन्य की मौत की खबर तेलंगाना में उनके परिजनों को दे दी है। ह्यूस्टन स्थित महावाणिज्य दूत अनुपम रे के कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि हम भारत में चैतन्य के परिवार के संपर्क में हैं और उसके शव को जल्द से जल्द भारत पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं।