ग्वालियर। चम्बल जोन के दो गैंगलीडर डकैतों की आपराधिक गतिविधियों को देखते हुये टी-41 और टी-42 पर सूचीबद्घ किया गया है। दोनो डकैतों पर पुलिस महानरीक्षक ग्वालियर जोन आदर्श कटियार एवं चंबल जोन डीसी सागर द्वारा संयुक्त रूप से 15-15 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है। इनके साथ ही अन्य आपराधियों पर भी 15-15 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है।
गैंगलीडर डकैत धारा सिंह उर्फ सतीश पुत्र भोगीराम सिंह सिकरवार उम्र 32 सात निवासी डूडीपुरा थाना इरादतनगर आगरा उ.प्र. को टी-41 पर सूची बद्घ किया गया है। इसी प्रकार गैंग लीडर डकैत भरोसी मल्लाह पुत्र पातिराम मलह उम्र 50 साल निवासी कलरघटी थाना सबलगढ़ जिला मुरैना को टी-42 पर सूची बद्घ किया गया है। इन दोनों अपराधियों पर पन्द्रह-पन्द्रह हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है। इसी तरह पुलिस महानिरीक्षक चंबल जोन द्वारा पांच अन्य अपराधियों पर भी पन्द्रह-पन्द्रह हजार रूपये का घोषित किया गया है, जो भी व्यक्ति इन अपराधियों को पकडवाने में मदद करेगा उसे यह पुरस्कार राशि दी जायेगी। जिन पांच अपराधियों पर इनाम घोषित किया गया है उनमें चिन्टू उर्फ भगवान पुत्र भीम सिंह तोमर निवासी कोथर खुर्द हाल धनेटा रोड पोरसा जिला मुरैना, गुड्डू पुत्र गेंदा बाबा तोमर निवासी रूआवली थाना महुआ जिला मुरैना, अंकित पुत्र रतन सिंह तोमर निवासी रूआवली थाना महुआ जिला मुरैना, विनोद पुत्र रामदीन गुर्जर निवासी जैतपुर थाना दिहोली जिला धौलपुर तथा कुमारी विमलेश पुत्री रामदास गुर्जर निवासी डगौरा का पुरा थाना मनसुखपुरा जिला आगरा उत्तर प्रदेश की गिरफ्तारी पर 15-15 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है। जो कोई व्यक्ति इन अपराधियों को बदी बनाने या बनवाने में पुलिस की मदद करेगा या सही सूचना देगा उसे पुरस्कृत किया जायेगा। पुलिस वितरण के संबंध में पुलिस महानिरीक्षक चंबल जोर का निर्णय अंतिम माना जायेगा।