अहमदाबाद। तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर भरूच पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को भरूच पहुंचे। यहां एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा की राज्य और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि भाजपा की सरकार केवल 10 उद्योगपतियों के लिए है।
राहुल आगे बोले की सरकार ने टाटा को गुजरात में प्लांट के लिए 33,000 करोड़ का लोन काफी कम ब्याद पर दे दिया। टाटा ने नैनो बनाई लेकिन यह नौनो बाजार में कहीं नजर नहीं आती। इतने पैसे से तो गुजरात के किसानों का कर्ज माफ हो जाता।
राहुल ने कालेधन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि केंद्र में इनकी सरकार को 3 साल हो गए लेकिन कितने स्विस बैंक के खाते वालों को जेल में बंद किया। माल्या भी विदेश में मजे ले रहा है।
बता दें कि राहुल की तीन दिन की यह यात्रा दक्षिण गुजरात के भरूच, तापी, वलसाड, नवसारी और सूरत जिले में होगी। इस दौरान कुछ नुक्कड़ सभा होगी तो कुछ रैलियां आयोजित की जाएंगी। इस यात्रा के दौरान राहुल किसानों और कारोबारियों के साथ भी चर्चा करेंगे।
दक्षिणी गुजरात 90 के दशक तक कांग्रेस का गढ रहा लेकिन, पिछले डेढ दशक से इस इलाके में कांग्रेस की पकड़ ढीली पड़ी और बीजेपी मजबूत हुई। यहां तक की सूरत शहर की सभी सीट बीजेपी के पास है।
राहुल गांधी सुबह 11 बजे भरूच जिले के जंबुसर के सिटी ग्राउंड में नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे, दोपहर 12.30 बजे भरूच जिले के दयादरा गांव में जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसानों से मुलाकात करेंगे, दोपहर 3.30 बजे भरूच जिले के अंकलेश्वर में वालिया चौकड़ी में नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे।
शाम 5.15 बजे सूरत जिले के जांखवाव गांव में नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे, शाम 6.15 बजे सूरत जिले के मांडवी में नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे, रात को तापी जिले के व्यारा सर्किट हाउस में राहुल गांधी रुकेंगे, इस बीच पूरे रुट में कइ जगह पर राहुल का स्वागत होगा।