खूंटी। झारखंड में खूंटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र स्थित पलसा जंगल में मंगलवार रात मुठभेड़ में पुलिस ने दो लाख रुपये के इनामी नक्सली मैना गोप उर्फ विवेक गोप सहित चार नक्सलियों को मार गिराया।
मैना गोप नक्सली संगठन पीएलएफआइ (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) का एरिया कमांडर था। मुठभेड़ के दौरान दो अन्य नक्सली मौके से फरार होने में कामयाब हो गए।
मौके से पुलिस को हथियार व बड़ी मात्रा में कारतूस मिले हैं। हथियारों में एक इंसास राइफल व एक पिस्टल शामिल है। इसके अलावा एक मोटरसाइकिल व एक स्कूटी भी बरामद हुई है। एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि कर्रा के थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता को सूचना मिली थी कि पलसा जंगल में मैना गोप अपने दस्ते के साथ घूम रहा है।
इसी सूचना पर कर्रा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ पलसा जंगल पहुंचे। रात करीब साढ़े आठ बजे कारो नदी पुल के पास पुलिस से नक्सलियों का आमना-सामना हो गया। पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने फाय¨रग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में चार नक्सली मारे गए। सभी नक्सली एक मोटरसाइकिल व एक स्कूटी पर थे।