नई दिल्ली। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए आज कहा कि झांसी में उनसे मिलने गए डॉक्टरों के साथ अभद्रता तथा उन्हें गिरफ्तार करना गलत है और किसी भी सरकार को जायज मांग करने वाले डॉक्टरों के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए।

वाड्रा ने रविवार को इस पूरे घटनाक्रम तंज किया और कहा “उत्तर प्रदेश सरकार का यही मॉडल है। जरूरत पड़ने पर खुद तो गायब रहो और केवल झूठा प्रचार करते रहो, लेकिन जिन्होंने जनता की सेवा की उनको गिरफ्तार करो, उनके साथ धक्का- मुक्की करो।” 

उन्होंने कहा “आज झांसी में मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ पुलिस ने इसलिए धक्का- मुक्की की और कुछ  रेजिडेंट डॉक्टरों को गिरफ्तार कर लिया क्योंकि उन्होंने ये तीन मांगे – लाइब्रेरी 24 घंटे खुले, दवाइयां केवल प्रशासनिक दौरों के समय नहीं, बल्कि हर समय उपलब्ध कराई जाएं, डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों तथा सफाईकर्मियों के साथ सही व्यवहार हो, वहां दौरा करने गए मुख्यमंत्री के सामने रखने की कोशिश की थी।” 

गांधी ने पूछा “क्या गलत है इन मांगों में। मुख्यमंत्री को तो इनकी बातों को सुनना चाहिए था। आखिर क्यों इनके साथ दुर्व्यवहार किया गया और कुछ रेजिडेंट डॉक्टरों को क्यों गिरफ्तार किया गया।” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *