ग्वालियर। मप्र के राजनीतिक इतिहास में पहली बार कांग्रेस के नेता ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग लेकर एडीजी के सामने पहुंचे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव से पहले अशोकनगर टिकट को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया और वहां की पार्षद अनिता जैन के बीच हुई बातचीत में पचास लाख जमा कराने का उल्लेख कई बार हुआ है। कांग्रेस ने इसे गंभीर बताते हुए इस मामले में एफआईआर दर्ज करने और जांच के लिए एसआईटी गठित करने की मांग की है।

प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी (ग्वालियर-चम्बल संभाग) केके मिश्रा एवं ग्वालियर शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा के नेतृत्व में एडीजी राजबाबू सिंह को दिए ज्ञापन व ऑडियो से संबंधित सीडी सौंप कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह मामला बेहद संवेदनशील,सार्वजनिक जीवन की शुद्धता व राजनैतिक सुचिता से जुड़ा है। ऑडियो में हुए वार्तालाप में रुपयों के लेनदेन के आरोपों पर सिंधिया की ओर से अनिता जैन को कोई भी सफाई नही दी गई, बल्कि सरकार बनने के बाद उन्हें कहीं अन्य जगह उपकृत करने की बात कही गई है। इससे स्पष्ट होता है कि इस लेनदेन में सिंधिया की मूक सहमति रही होगी? कांग्रेस का यह भी आरोप है कि जिस तरह कमलनाथ की निर्वाचित सरकार को गिराने में भी विधायकों की करोड़ों में नीलामी-खरीदी बिक्री की बातें सामने आई हैं, उससे यह साबित हो रहा है कि कथित कुलीन चेहरों का पैसों के लेनदेन से पुराना रिश्ता है? लिहाज़ा, उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर कांग्रेस की मांग है कि इस प्रकरण को तत्काल प्रभाव से संज्ञान में लेकर सूक्ष्म जांच हेतु एसआईटी गठित की जाए।ऑडियो में सामने आए उल्लेखित नामों ज्योतिरादित्य सिंधिया, पाराशर ,श्रीमती अनिता जैन, किसी अग्रवाल के सामने आए नामों व उन पर लगे कथित गंभीर आरोपों को लेकर उनके बयान दर्ज करवाने हेतु आदेशित किया जाए। इस ऑडियो के सार्वजनिक होने के बाद सिंधिया के प्रवक्ता (भाजपा के नहीं) पंकज चतुर्वेदी ने राजधानी भोपाल में कहा है कि यह ऑडियो फर्जी है। उन्होंने किस लैब से इसकी जांच करवाई है। उसकी जांच रिपोर्ट के साथ बयान देने हेतु उन्हें भी ताक़ीद किया जाए।
कांग्रेस ने यह भी कहा कि हमें विश्वास है कि सार्वजनिक जीवन व राजनैतिक शुद्धता जैसे मूल्यों के सम्मान और उसकी विश्वसनीयता को कायम रखने के लिए पुलिस इस प्रकरण को अति गंभीरता से लेकर सार्वजिक रूप के कदाचरण से जुड़े इस गंभीर मामले में भ्रम की लकीरें समाप्त करेगी। आईजी को ज्ञापन देते समय कांग्रेस के प्रवक्ता अजीतसिंह भदौरिया,आर.पी.सिंह व धर्मेन्द्र शर्मा भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *