भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की सरगर्मी बढ़ती जा रही है। ग्वालियर में भाजपा के तीन दिन के मेगा सदस्यता अभियान के बाद मंगलवार को भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया संघ मुख्यालय नागपुर पहुंच गए हैं। वो वहां पर संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात करेंगे सिमरिया 3 दिन ग्वालियर में भाजपा के महा सदस्यता अभियान कार्यक्रम में भाग लेने मध्यप्रदेश आए हुए थे, मंगलवार को वह नागपुर संघ प्रमुख से मिलने पहुंचे हैं। भाजपा ज्वाइन करके बाद सिंधिया पहली बार आरएसएस हेडक्वार्टर पहुंचे हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में हुए भाजपा के 3 दिन के मेगा सदस्यता अभियान के दौरान कांग्रेस और पूर्वर्ती कमलनाथ सरकार की जमकर बखिया उधेड़ी थी। उन्होंने कमलनाथ की 15 महीने की सरकार को भ्रष्ट बताया था। बताया था कि कमलनाथ वल्लभ भवन से बाहर नहीं निकलते थे और न ही जनता से मिलते थे।
बीते 3 दिन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया तक ने कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी पर जो लगाए उनका जवाब देने के लिए कांग्रेस तैयार है। बीजेपी के आरोपों का जवाब देने के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता ग्वालियर में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
ग्वालियर में 3 दिन तक चले भाजपा के मेगा सदस्यता अभियान पर अब प्रदेश में सियासी संग्राम छिड़ गया है। भाजपा का दावा है कि कांग्रेस के 76 हजार कार्यकर्ता और नेता अपनी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस का कहना है बीजेपी इन सदस्यों के नाम सार्वजनिक करे ताकि पता चल सके कि वो सच कह रही है या सिर्फ प्रोपोगंडा कर रही है।