गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी बनाए गए सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को अपना नाम निर्देशन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी अनुग्रहा पी को पेश किया। अपना नामांकन पत्र भरने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साध्वी प्रज्ञा भारती द्वारा शहीद हेमंत करकरे को लेकर दिए गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह शहीदों का अपमान है और जिन्होंने शहीदों के संबंध में जो बयान दिया है, वे निंदनीय है। जिन लोगों ने जो बयान दिया है उन्हें अपना वक्तव्य वापस लेने के अलावा देश और शहीद के परिजनों से माफी मांगनी चाहिए।
पत्रकारों द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा शपथ पत्र में गलत जानकारी दिए जाने की खबरों को लेकर जब इस संबंध में श्री सिंधिया से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारत के नागरिक हैं और भारत के नागरिक के तौर पर उन्होंने अपना नाम निर्देशन पत्र भरा है इस बारे में उन्हें और कोई जानकारी नहीं है। गौरतलब है कि ऐसी खबर है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने नाम निर्देशन पत्र में पासपोर्ट में अलग अलग जानकारी भरी है जिसको मुद्दा बनाया जा रहा है। इसी बात को लेकर श्री सिंधिया से शिवपुरी में पत्रकारों ने प्रतिक्रिया चाही थी।
इसके अलावा पत्रकारों से चर्चा में श्री सिंधिया ने कहा मेरा यह सौभाग्य कि मैंने गुना से एक बार फिर से नामांकन पत्र भरा है और गुना की जनता से मेरा एक पारिवारिक रिश्ता है। श्री सिंधिया ने कहा कि इस क्षेत्र का विकास और प्रगति उनका मुख्य धेय रहा है आगे भी है इसी तरह यह अनवरत जारी रहेगा।
श्री सिंधिया ने कहा कि यह चुनाव गुना और शिवपुरी का नहीं है बल्कि देश में बदलाव का चुनाव है। साथ ही नए संकल्प एवं न्याय का चुनाव है। गुना की जनता के जरिए यह संकेत और निर्णय पूरे देश में देखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *