नई दिल्ली | केंद्रीय परिवहन मंत्री सी. पी. जोशी को रेल मंत्रालय और केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल को कानून एवं न्याय मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। राष्ट्रपति भवन से शनिवार को जारी बयान में कहा गया है कि जोशी व सिब्बल को ये अतिरिक्त प्रभार, रेल मंत्री पवन कुमार बंसल और कानून एवं न्याय मंत्री अश्विनी कुमार के इस्तीफे के बाद दिए गए हैं। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उनके इस्तीफे स्वीकार कर लिए। दोनों मंत्रियों ने शुक्रवार को इस्तीफा दिया था।
बंसल को उनके भांजे द्वारा रेलवे बोर्ड के सदस्य के रूप में नियुक्ति के लिए एक अधिकारी से 90 लाख रुपये रिश्वत लेने का मामला उजागर होने के बाद इस्तीफा देना पड़ा, जबकि अश्विनी पर कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की जांच में हस्तक्षेप करने का आरोप है।