मुंबई । छोटे परदे के पॉप्युलर कपल्स अली गोनी और जैस्मिन भसीन पिछले महीने कोरोना की चपेट में आ गए थे। उस वक्त जैस्मिन जम्मू में अली गोनी के घर थीं। फैन्स को लग रहा था कि जैस्मिन ने अली गोनी के घर लंबे वक्त तक रहने का फैसला कर लिया है, पर असल में वह वहां क्वारंटीन में थीं। जैस्मिन की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और इसीलिए उन्होंने अली के घर और ज्यादा दिन रुकने का फैसला कर लिया था।

जैस्मिन भसीन ने बताया, ‘हम दोनों कुछ दिनों के अंतर से आगे-पीछे कोरोना संक्रमित हुए थे। इसी वजह से अली के घर में और ज्यादा दिनों तक रही। हम दोनों ने हेल्दी खाना खाया और खुश रहे। हमने नेगेटिविटी को पास आने ही नहीं दिया। इस तरह हम कोरोना से लड़े और एक हफ्ते में ही हमारी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई। लेकिन हां, वायरस आपको कमजोर कर देता है और फिर उससे रिकवर में होने में थोड़ा और टाइम लगता है। ‘जैस्मिन भसीन और अली गोनी के साथ-साथ ऐक्टर के फैमिली मेंबर्स भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। सभी लोग घर पर ही आइसोलेशन में थे।

 जैस्मिन से जब पूछा गया कि उन्होंने और अली गोनी ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने के बारे में सोशल मीडिया पर क्यों नहीं बताया तो ऐक्ट्रेस ने कहा, ‘सभी लोग अलग-अलग और तरह-तरह की बातें करते हैं और यही मुख्य वजह थी कि मैंने सोशल मीडिया पर यह न्यूज शेयर नहीं की। हमें उस स्थिति में जिस एक इंसान की बात सुनने की जरूरत होती है वह है डॉक्टर, ना कि बाकी लोग क्योंकि वायरस हर व्यक्ति को अलग-अलग तरह से प्रभावित करता है। पहली चीज, जो मेरे डॉक्टर ने मुझे बताई वह थी कि मैं बेवजह स्ट्रेस न लूं। मैंने डॉक्टर की बात सुनी और पॉजिटिव रहने की कोशिश की।’ जैस्मिन खुद तो कोरोना पॉजिटिव थी हीं, इससे भी बड़ा दुख था कि उनकी मम्मी को भी कोविड संक्रमण हो गया था और वह कोटा में थीं। जैस्मिन, मम्मी से कोसों दूर जम्मू में आइसोलेशन में थीं। ऐसे में उन पलों को डील करना ऐक्ट्रेस के लिए बहुत मुश्किल था। वह खुद को लाचार और बेबस महसूस कर रही थीं।

जैस्मिन भसीन ने कहा, ‘मैं उस वक्त बहुत लाचार महसूस कर रही थी क्योंकि मां और मैं एक-दूसरे से बहुत दूर थे। एक दिन मुझे बहुत गुस्सा आया क्योंकि मेरी मम्मी को हॉस्पिटल में बेड नहीं मिल रहा था और तब मैंने यह सोचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि शायद कहीं से कोई लीड मिल जाए। कुछ लोगों ने मुझे मेसेज किया कि मैं बहुत ही स्वार्थी हूं क्योंकि इस मुश्किल स्थिति में मैं मम्मी के साथ नहीं हूं। मैं उन्हें नहीं बता पाई कि वो मुझे जज न करें। मैं चाहते हुए भी मम्मी के साथ नहीं रह सकती थी।’वहीं अली गोनी को लगता है कि कोरोना महामारी ने जैस्मिन के साथ उनके रिश्ते को और भी मजबूत कर दिया था। वह कहते हैं, ‘मेरा और जैस्मिन का बॉन्ड पहले से ही मजबूत था पर अब और मजबूत हो गया है। हम एक-दूसरे की बहुत परवाह करते हैं, ख्याल रखते हैं और किसी भी रिलेशनशिप के लिए यह मूल आधार है। मैं बहुत ही सेंसिटिव इंसान हूं और रिश्तों को वैल्यू करता हूं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *