भिण्ड। भिण्ड जिले के मौ कस्बे में जैन साध्वी के साथ किये गये अमानवीय व्यवहार को लेकर जैन समाज में उपजे आक्रोश को लेकर पुलिस ने पहले दो लोगों को आरोपी बनाया था अब पुलिस ने अशोक धोबी की दो पत्नियां श्रीमती गीता, श्रीमती गुड्डी व पिता गेंदालाल धोबी को भी इस बारदात में शामिल होने पर आरोपी बनाकर गिरतार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी प्रदीप यादव घटना के बाद से ही फरार हो गया है। मौ थाना पुलिस ने गिरतार किये गये आरोपी अशोक धोबी, श्रीमती गीता, श्रीमती गुड्डी और गेंदालाल धोबी को आज गोहद न्यायालय में पेश किया गया, जिसमें एक आरोपी अशोक धोबी का पुलिस ने तीन दिन का रिमाण्ड लिया है बाकी तीन आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमरनाथ वर्मा ने बताया कि इस घटना के मुख्य आरोपी प्रदीप यादव की गिरतारी के प्रयास किये जा रहे है। उस पर इनाम घोषित करने के लिये एक प्रतिवेदन चम्बल सम्भाग के पुलिस महानिरीक्षक एसएम अफजल को पुलिस अधीक्षक भिण्ड आशीष कुमार के माध्यम से भिजवाया गया है। साथ ही उसके आपराधिक रिकार्ड को देखते हुए उस पर एनएसए की कार्यवाही के लिये भिण्ड कलेक्टर के पास प्रतिवेदन भेजा गया है।